भभुआ, अप्रैल 22 -- रामपुर अस्पताल की डेंटल चेयर पर जम रही धूल की परत एक साल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक नहीं (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दंत चिकित्सक का पद एक साल से रिक्त पड़ा है। ऐसे में दांत के मरीजों को इलाज व ऑपरेशन कराने के लिए 18 किमी. की दूरी तय कर भभुआ जाना पड़ रहा है। जानकार बताते हैं कि यहां दांत के चार-पांच मरीज रोजाना आते हैं। जिन चिकित्सक की ड्यूटी रहती है, उनसे जांच कराकर दवा लेकर चले जाते हैं। गंभीर मरीज को इलाज कराने भभुआ जाना पड़ता है। पीएचसी के एक कमरे में डेंटर चेयर रखी हुई है, जिसपर धूल की परत जम रही है। अन्य उपकरण भी खराब हो रहे हैं। लेकिन, दंत चिकित्सक का पदस्थापन नहीं किया जा रहा है। दंत चिकित्सक के नहीं होने की वजह से मरीज महज प्राथमिक चिकित्सा लेकर ही चले जाते हैं।...