बोकारो, मई 5 -- बोकारो, प्रतिनिधि। सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब में आयोजित दो दिवसीय दंत कार्यशाला का समापन रविवार को हुआ। मौके पर डॉ प्रशांत कुमार, सचिव डॉ रंजीत कुमार, राज्य प्रतिनिधि डॉ निकेत चौधरी सहित अन्य मौजूद थे। डॉ प्रशांत ने कहा कि स्वस्थ्य दांत ही स्वस्थ्य शरीर की कल्पना को साकार करता है। लोग ब्रश कर दांतों को चमका लेते हैं, लेकिन मसूडों के प्रति लापरवाही करते है। ऐसे में दांतों में होनेवाली विभिन्न तरह की बीमारियों का शिकार बनते है। जिस तरह दांत को साफ करने में समय देते है. उसी तरह मसूडों का भी मालिश ब्रस करने के बाद करनी चाहिए। दांत को साफ करने में समय देते है. उसी तरह मसूडों का भी मालिश ब्रस करने के बाद करनी चाहिए दो मिनट की मसूडों की मालिश से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ आकाश पाटोदिया,...