नैनीताल, मार्च 26 -- नैनीताल। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ कार्यक्रम के तहत बुधवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल के दंत विभाग की ओर से मरीजों और तीमारदारों को जागरूक किया गया। डेंटल सर्जन डॉ़ तनुजा पाल ने कहा कि हमें अपने दांतों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। दांत हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। कहा कि छोटे बच्चों के मुंह को कॉटन से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। खाना-खाने के बाद सही तरीके से कुल्ला करें, ताकि खाना दांतों में फंसा न रहे। डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. प्रेमा फकर्याल, डॉ. रवींद्र मेर, नरेंद्र, विद्या शुक्ला, जानकी कनवाल, जितेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...