देवघर, अप्रैल 21 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास दांतुन बेचकर परिवार का भरण-पोषण करने वाली एक महिला अंजनी देवी साइबर ठगी का शिकार हो गईं। शनिवार को अज्ञात साइबर अपराधी ने धोखे से महिला से जरूरी बैंकिंग जानकारी हासिल कर उसके खाते से 3775 रुपए निकाल लिए। महिला ने जैसे ही मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज देखा, उसके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तत्काल देवघर साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। पीड़िता अंजनी देवी मूल रूप से सीमावर्ती राज्य बिहार के बांका जिले की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में किसी प्रकार का रोजगार न मिलने के कारण वे पिछले कुछ महीनों से देवघर में अपने परिवार के साथ नगर थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के बगल में किराए के घर मे...