चक्रधरपुर, नवम्बर 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड के चैनपुर पंचायत के दांती गांव में विधायक सुखराम उरांव ने रविवार को चेक डैम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। चेक डैम का निर्माण डीएमएफ़टी फंड से होगा। चेक डैम का निर्माण 90 लाख 35 हजार रुपए की लागत से होगी। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चेकडैम निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी गांव गांव में छोटे छोटे चेकडैम का निर्माण को स्वीकृति दिया हैं। जिससे गांव में बरसात का पानी रोका जा सके।मौके पर जय जगरनाथ प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...