प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- महाराजा अग्रसेन समिति न्यास ने अपने सामाजिक सरोकार के तहत शनिवार को न्यास की दीर्घकालिक योजनाओं के तहत दांडी में भूमि क्रय के लिए 50 लाख रुपये की अग्रिम धनराशि प्रदान की। समाज के अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल के अनुसार, क्रय की गयी जमीन सामुदायिक भवन, सांस्कृतिक केंद्र और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि समाज के सभी लोग इसी प्रकार एकजुट होकर विकास में योगदान देते रहेंगे। महामंत्री अभिषेक मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष हरीश चंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, सहमंत्री अनूप अग्रवाल, महामंत्री अभिषेक मित्तल, अभिनव अग्रवाल, वैभव गोयल, आदेश गोयल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...