एटा, अक्टूबर 6 -- शहर में इन दिनों उत्सव का माहौल है, और इसी कड़ी में बीते रविवार शाम गंगा ज्योति सेवा संस्थान के माध्यम से ठंडी सड़क स्थित ग्रीन गार्डन मैरिज होम में भव्य दांडिया उत्सव में महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और देर तक जमकर थिरकीं। दांडिया उत्सव की शुरुआत में गणेश वंदना का मनमोहक प्रदर्शन किया गया, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस वंदना में राज्य महिला आयोग की सदस्य रैनू गौड़ समेत नंदनी गोस्वामी, डौली सक्सेना, निशा चौहान और डॉ. रूपा जैन ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इसके बाद महिला प्रतिभागियों ने रंगीन परिधानों में सजधज कर गुजराती और राजस्थानी लोक संगीत की धुन पर दांडिया और गरबा नृत्य किया। कार्यक्रम संयोजक सदर विधायक की पत्नी प्रेमलता वर्मा डेविड की ओर से किया गया था। दांडिया उत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन क...