पटना, सितम्बर 6 -- ऑल इंडिया दांगी क्षत्रिय संघ की ओर से शनिवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में महासम्मेलन हुआ। जिसमें राज्यभर से दांगी समाज के लोग जुटे। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दांगी समाज को ईबीसी का लाभ मिलना चाहिए। कहा कि आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। दांगी समाज हमेशा राजनीतिक रूप से जागरूक रहा है। सरकार की ओर से दांगी जाति को बीसी 2 से बीसी 1 में लाकर विशेष आरक्षण मिला और दांगी जाति को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने दांगी समाज के मांगों का समर्थन किया। कहा कि इस समाज का सहयोग लगातार मिलता रहा है। इनकी मांगें पूरी होनी चाहिए। संघ के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव वीर वीरेन्द्र दांगी और प्रधान महासचिव अरुण कुमार दांगी ने कहा कि दांगी समाज के विकास को गति देने के लिए राजनीतिक स...