सहरसा, अप्रैल 10 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में मूसलाधार बारिश के साथ जोड़दार तड़का तड़कने के बीच कनरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कठडूमर पंचायत के दह बाजार स्थित चचरी पुल पर करीब एक बजे दोपहर को ठनका गिरने से चचरी पुल की एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उस वक्त पुल से आवागमन करने वाले लोगों की आवाजाही बंद थी। जिसके कारण एक बड़ी हादसा होते-होते टल गया। पुल मालिक ने बताया कि बारिश और जोड़दार ठनका गिरने से पुल की दक्षिणी भाग की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि ठनका की आवाज इतनी जोरदार थी कि पुल के किनारे स्थित दुकानदार सन्न रह गए। बाजार में मौजूद दुकानदार डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि उस वक्त हमलोग चाय दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी इसी बीच बिजली की तेज चमक के साथ चचरी पुल पर ठनका जा गिरा जिसका असर बगल वाले च...