मोतिहारी, जून 16 -- तुरकौलिया।निस थाना क्षेत्र के टिकैता गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता से ससुराल वालों ने मारपीट किया है। साथ ही उसके माता-पिता को मारपीटकर जख्मी कर दिया गया है । पीड़ित नवविवाहिता टिकैता गोबिंदापुर पंचायत के वार्ड 4 के सहाबुद्दीन अंसारी की पत्नी रूबी खातून है। मामले में रूबी ने थाना में आवेदन देकर पति के अलावे भैंसुर बबलू अंसारी, देवर कयामुद्दीन अंसारी, सास सबीना खातून, ससुर इसरत अंसारी समेत 8 पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि उसकी शादी को एक वर्ष हुआ है। शादी के दो तीन माह बाद उक्त आरोपी दहेज में पैसा पिता से मांगने को बोलने लगे। तीन माह बाद फिर से मारपीट करने लगे। बोले कि अपाची बाइक की मांग अपने मायके वालों से करो। इसके बाद पंचायती बैठा। पंचों की बात मानकर उसके पिता ने वाशिंग मशीन, फ्रिज, फर्नीचर का सामान दे...