कानपुर, नवम्बर 29 -- कानपुर। दहेली सुजानपुर में 50 करोड़ की अपनी संपत्ति पर किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकने पहुंची केडीए टीम और बुलडोजर पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। केडीए की तहसीलदार एवं जोनल प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा समेत पूरी टीम को पीछे हटना पड़ा। अवैध निर्माण करने वालों ने बुलडोजर के शीशे तोड़ डाले और उसे पलटा दिया। इस घटना में बुलडोजर चालक घायल हो गया। मामले में चकेरी थाने की सनिगवां पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। दहेली सुजानपुर में अराजी संख्या 1996 और 1697 में लगभग 5,000 वर्गमीटर जमीन अरबन सीलिंग की है जो प्राधिकरण में निहित है। इस जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल और सचिव अभय कुमार पांडेय के निर्देश पर केडीए की टीम शनिवार को मौके पर पहुंची थी। इसमें केडीए के ...