शाहजहांपुर, मई 15 -- अंतराष्ट्रीय रामायण एवं वैदिक संस्थान अयोध्या व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में श्री संस्कार भारती एवं एडूलीडर्स के सहयोग से जलालाबाद विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेना में रामलीला राम सीता स्वयंवर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला आयोजन के अंतिम दिन बुधवार को दिन की शुरुआत श्री राम दरबार व मां शारदे के समक्ष दीपजलाकर की गई। समन्वयक विवेक कुशवाहा ने बताया कि अंतिम दिवस मे प्रशिक्षक अरविंद कुमार दीक्षित, सह प्रशिक्षिका माया देवी व रूबी ने बच्चों को रामायण आधारित राम सीता स्वयंवर कथा का विस्तार से वर्णन किया। वहीं रामायण के चरित्रों का रामलीला मंचन के माध्यम से बच्चों को समझाया गया। रामलीला कार्यशाला में राम सीता स्वयंवर में राम का किरदार कक्षा आठ की छात्रा दीपांशी, सीता का किरदार कक्षा आठ...