अमरोहा, नवम्बर 18 -- आदमपुर थाना क्षेत्र में तीन साल पूर्व हुई विवाहिता की हत्या के मामले में अदालत में मंगलवार को सुनवाई होगी। मामले में जेल भेजे गए पति को एक महीने पहले ही जमानत पर रिहाई मिली थी। घटना आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव खरपड़ी की थी। संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चंदू नंगला निवासी हरिद्वारी ने करीब साढ़े चार साल पहले बेटी राधा की शादी गांव खरपड़ी के रहने वाले बीरबल संग की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही राधा को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। पति बीरबल उस पर मायके से बाइक दिलाने का दबाव बनाता था। दहेज की मांग पूरी नहीं कराने पर राधा के साथ मारपीट की जाती थी। आठ जून 2022 को राधा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मायके वालों ने बीरबल, उसकी मां शांति और ताऊ महिपाल के खिलाफ दहेज हत्या के आरोप में मुकदमा द...