प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 27 -- रखहा। कंधई के गुतौली गांव में छह माह पूर्व दहेज के लिए पत्नी को प्रताड़ित करने तथा पत्नी की हत्या करने के एक आरोपी को कंधई थाने के उपनिरीक्षक रज्जन राव ने बुधवार रात मीरनपुर स्थित नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक तमंचा तथा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसओ कंधई सतेन्द्र कुमार भदौरिया ने बताया कि पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या के आरोपित 25 हजार रुपये के इनामी गुतौली गांव निवासी वहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश कर दिया गया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...