भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता अकबरनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में तेजाब पिलाकर विवाहिता की हत्या मामले में सात साल में अनुसंधान और कार्रवाई नहीं करने के आरोप में कांड के नौ अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का आदेश आईजी विवेक कुमार ने दिया है। इसके साथ ही दो डीएसपी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई को लेकर आईजी ने पुलिस मुख्यालय को अनुशंसा की है। आईजी ने कांड की समीक्षा की जिसमें उक्त पदाधिकारियों की घोर लापरवाही सामने आई। उसके बाद कार्रवाई की गई। विसरा भी सड़ गया, एक इंस्पेक्टर, छह दारोगा व एक जमादार के विरुद्ध कार्रवाई कांड की समीक्षा में पाया गया कि उक्त गंभीर मामले में अनुसंधानकर्ताओं ने सात साल में कोई कार्य नहीं किया। उसी दौरान दो डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने भी समीक्षा कर कोई प्रगति प्रतिवेदन निर्गत नहीं किया। इस ...