रामपुर, नवम्बर 21 -- गृह क्लेश के चलते विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने से हुई मौत के मामले में मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज में कार की मांग को लेकर हत्या करने के आरोप में सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विदित हो कि क्षेत्र के ग्राम दुलीचंदपुर निवासी नरेश की पत्नी प्रीति ने गृह कॉलेज के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था। गुरुवार को मृतक महिला के पिता जिला पीलीभीत स्थित थाना जहानाबाद के ग्राम रम्पुरा मिश्र निवासी अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा कि उन्होंने अपनी बीस वर्षीय बेटी प्रीति का 5 फरवरी 2024 को थाना...