मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- हलिया, मिर्जापुर l थाना क्षेत्र के धमौली गांव निवासी दहेज हत्या के चार वांछितों में पिता व पुत्र को पुलिस ने शनिवार को बडौही गाँव से गिरफ्तार कर चालान दिया। धमौली गाँव निवासी मृतिका संगीता के पति संजय कुमार यादव व ससुर ऊधौ मौर्य को चौकी इंचार्ज कन्हैया राय, उपनिरीक्षक श्याम लाल मय हम राह गिरफ्तार चालान दिया l दहेज हत्या के दो अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। धमौली गांव निवासी 22 वर्षीय संगीता मौर्या बीते बुधवार की देर शाम मौत हो गई थी l मृतिका के भाई भटवारी गाँव निवासी राजेश कुमार मौर्य ने दहेज के लिये पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेम कली, देवर विनय के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा के बाद आरोपी फरार चल रहे थे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...