शाहजहांपुर, मार्च 4 -- दहेज हत्या में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को कटरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्त एक ढाबे के पास खड़े थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फौरन ही उन्हें पकड़ लिया। करवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। चार जनवरी 2025 को कटरा थाने में एक मुकदमा दहेज हत्या का एक मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें वादी द्वारा उसकी बहन पर पेट्रोल डालकर आग लगा देने का आरोप लगा था। जिसमें कटरा के नवादा दली गांव निवासी श्री पाल और उनके पिता पप्पू मुकदमे में वांछित चल रहे थे। मंगलवार को कटरा पुलिस को मुखबिर ने दोनो के चौधरी ढाबे के पास खड़े होने की सूचना दी। पुलिस ने देर न लगाते हुए ढाने के पास दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...