छपरा, जुलाई 27 -- डोरीगंज। पुलिस ने दहेज हत्या में मृत लड़की को पटना से जिंदा बरामद किया है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में भेल्दी थाना क्षेत्र के सिरसाबली निवासी तेरस साह ने दहेज के लिए अपनी पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या कर देने का मुकदमा छपरा न्यायालय में दर्ज कराया था। इसमें लड़की के ससुराल डोरीगंज थाना क्षेत्र के रसुलपुर निवासी व लड़की के पति सोनू कुमार समेत उसके 12 परिजनों को हत्या का अभियुक्त बनाया था लेकिन पुलिस अपने अनुसंधान के दौरान 6 वर्ष के बाद लड़की को पटना जिले के केबड़ा, पुनपुन ओपी से जिंदा बरामद किया है। इसे थाने के एस आई रबीन्द्र पाल लेकर डोरीगंज पहुंचे। वहां से उसे छपरा न्यायालय में 164 के बयान के लिए भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद लड़की को तीन संतान भी है और वहां वह दूसरे लड़के के साथ शादी करके अपना...