आरा, दिसम्बर 3 -- पीरो, संवाद सूत्र दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर बुधवार की दोपहर पीरो थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दीपक साह और अवर निरीक्षक पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के निवासी निरंजन प्रसाद फरार चल रहे हैं। निरंजन प्रसाद केशरी समेत पांच लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला पीरो थाने में दर्ज किया गया था। मामला रोहतास जिले के तिलौथु थाना क्षेत्र के चंदनपुरा निवासी दशरथ साह के पुत्र छोटन कुमार ने दर्ज कराया था। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरा के कोर्ट से इश्तेहार जारी किया गया है। छोटन कुमार ने पांच सितंबर 2025 को दिये गये आवेदन मे कहा है कि हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अपनी बेटी खुशबू कुमारी की शादी पीरो नगर परिषद् के निरंजन प्रसाद केशरी के पुत्र पवन कुमार के सा...