चित्रकूट, मई 7 -- चित्रकूट। संवाददाता मऊ पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद पति को गिरफ्तार कर लिया है। बीते चार मई को रामसवारे निवासी हरिदास का पुरवा नौबस्ता उमरावां थाना महेवाघाट जनपद कौशांबी ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उसकी बहन सुगना देवी को पति रामनाथ, जेठ तिलक बाबू व जेठानी सुमन देवी ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर रहे थे। दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या कर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दिया था। प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह ने बताया कि नामजद आरोपित मृतका के पति रामनाथ निवासी काशीनाथ का पुरवा मजरा बियावल थाना मऊ को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...