कानपुर, दिसम्बर 5 -- दहेज हत्या के 19 साल पुराने मामले में अभियोजन के लाख प्रयास के बाद भी गवाह जिरह में अपनी बात से पलट गए। मृतका के भाई ने कहा कि बहनाई मनोज ने अपनी गलती मानकर माफी मांगी थी, जिसके बाद मां ने उसे माफ कर दिया। हालांकि अपर जिला जज आजाद सिंह ने मृतका के भाई, छोटी बहन और मां के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं। साथी आरोपी पति, सास और ननद को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। फतेहपुर जाफरगंज मुसवापुर निवासी शिवकुमार गुप्ता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बहन मंजू की शादी मसवानपुर निवासी मनोज गुप्ता के साथ नवंबर 2000 में समिति के सम्मलेन में ऐशबाग लखनऊ से किया था। कुछ समय बाद ससुराल वाले दहेज के लिए बहन को प्रताड़ित करने लगे। असमर्थता जताने पर बहन के साथ मारपीट करते थे। इसी के चलते शादी के प...