कानपुर, दिसम्बर 5 -- कानपुर में दहेज हत्या के 19 साल पुराना मामला 360 डिग्री पलट गया है। अदालत ने मारी गई विवाहिता के मामले में उसके ससुरालियों पति, सास, ननद को बरी कर दिया है। अब विवाहिता के भाई, मां और छोटी बहन के खिलाफ ही केस चलेगा। दरअसल मामले में अभियोजन के लाख प्रयास के बाद भी गवाह जिरह में अपनी बात से पलट गए। मृतका के भाई ने कहा कि बहनाई मनोज ने अपनी गलती मानकर माफी मांगी थी, जिसके बाद मां ने उसे माफ कर दिया। इसके बाद अपर जिला जज आजाद सिंह ने विवाहिता के परिजनों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा चलाने के आदेश दिए हैं। फतेहपुर जाफरगंज मुसवापुर निवासी शिवकुमार गुप्ता ने कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बहन मंजू की शादी मसवानपुर निवासी मनोज गुप्ता के साथ नवंबर 2000 में समिति के सम्मलेन में ऐशबाग लखनऊ से किया था। कुछ समय बा...