बुलंदशहर, जनवरी 3 -- औरंगाबाद के मोहल्ला सईदगढ़ी में विवाहिता की जहर देकर हत्या करने के मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव ऊंचागांव निवासी मुस्तकीम खां ने अपनी पुत्री साजिया का निकाह 19 जून 2020 को औरंगाबाद के मोहल्ला सईदगढ़ी निवासी आमिर पुत्र नफीस खां के साथ किया था। निकाह के कुछ दिनों बाद ही विवाहिता के पति और अन्य ससुराली पक्ष के लोग दहेज में बाइक की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। पीड़ित विवाहिता ने अपने पिता को फोन कर घटना की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही विवाहिता के मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे। वहां विवाहिता के परिज...