पीलीभीत, अप्रैल 30 -- थाना बरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर हुकमी निवासी राधेश्याम पुत्र राम स्वरूप ने अमरिया पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी पुत्री दीप माला की शादी 29 नवंबर 2023 को मुनेंद्र पुत्र भानू प्रताप सिंह निवासी चठिया भैंसहा से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति मुनेंद्र कुमार, ससुर भानू, सास कौशाल्या देवी, जेठानी रजनी अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। कई बार उन्होंने अपनी पुत्री के ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। 28 अप्रैल को सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि उक्त लोगों ने उनकी पुत्री को जहर देकर हत्या कर दी है। सूचना पाकर वह शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां उनकी पुत्री की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...