सहारनपुर, मई 8 -- गंगोह गांव हाजीपुर दुगड्डा माजरा कांधला शामली निवासी परवीन पत्नी सादीन ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में प्रेमिका से मिलकर पत्नी की हत्या करने के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को नामजद किया है। परवीन पत्नी सादीन द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी बेटी शाकिरा की शादी 10 जनवरी 22 को बिलाल पुत्र आलम निवासी ग्राम बाढीमाजरा से की थी। शादी में आल्टोकार सहित लाखों की नगदी व सोने चांदी के जेवरात दिए थे। मगर वह अपने पति के व्यवहार से नाखुश थी, आरोप है कि वह किसी युवती से घंटों बात करता था। शाकिरा के भाई ने जब बिलाल से बात की तो उसने अपने व्यापार की बात बताई। जब उसे किसी ओर से संबंध की बात की तो उसने आईन्दा गलती न करने की बात कही। इसके बाद 2 अक्टूबर 24 को उन्हें बीमारी होने की सूचना दी। युवती को ...