लखनऊ, नवम्बर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बंथरा निवासी पीयूष दीक्षित की पत्नी ऐश्वर्या (26) ने चार अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर झुलस गई थी। इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मामले में मृतका के पिता कानपुर के चकेरी निवासी अशोक तिवारी ने उसके बंथरा बाजार निवासी पति पीयूष दीक्षित, ससुर शिव प्रकाश दीक्षित और सास मंजुला दीक्षित के खिलाफ दहेज में 5 लाख रुपये न देने पर प्रताड़ित करने के साथ ही उसे जला देने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...