कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- चरवा थाने के पिपरी गांव में सोमवार शाम दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। चरवा थाने के बलीपुर टाटा गांव निवासी गया प्रसाद धोबी ने अपनी बेटी श्वेता देवी (20) की शादी पिपरी गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राम विलास के साथ एक मार्च 2024 को की थी। गया प्रसाद के अनुसार शादी के बाद से ही पति और सास दहेज में पचास हजार रुपए की मांग कर रहे थे। श्वेता के इंकार करने पर कई बार उसकी पिटाई भी की थी। कई बार लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया था। सोमवार शाम को ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मायके वालों के होश उड़ गए। बदहवास हालत में परिजन रोते बिलखते बे...