संभल, जुलाई 12 -- थाना हयातनगर के गांव सौंधन में दहेज की खातिर वर्ष वर्ष 2019 में हत्या कर दी गई। विवाहिता के पिता ने पति, देवर व सास के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी सुनवाई अपर जिला जज की अदालत में हो रही थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने बाद कोर्ट ने तीनों को दोषी करार देते हुए दस-दस वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड से दंडित किया है। वादी मुकदमा प्रेम सिंह के अनुसार उसने अपनी पुत्री ज्योति की शादी थाना हयातनगर के गांव सौंधन निवासी अजय कुमार से की थी। शादी के समय हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज दिया, लेकिन इसके बाद भी पुत्री ज्योति के ससुराल वाले खुश नहीं थे। वह दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित करते थे। एक अप्रैल 2019 को शाम छह बजे प्रेम सिंह के दामाज अजय ने बताया कि ज्योति ने फांसी लगा ली है। प्रेमसिंह जानकारी...