सोनभद्र, नवम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अमौली गांव में चार नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का पंखे में साड़ी के सहारे लटकता हुआ शव मिला था। उसके मायके वालों ने महिला का हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के भाई की तहरीर पर उसके ससुर भाजपा नेता, पति, देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुदकाम दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमौली गांव निवासी 24 वर्षीय शिखा शुक्ला पत्नी सुनील शुक्ल का शव चार नवंबर को उसके कमरे में पंखे में साड़ी के सहारे लटकता मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। उधर मृतक महिला के भाई अनूप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बहन शिखा की शादी पांच ...