प्रयागराज, जुलाई 12 -- थरवई थाने के कटियाही गांव की विवाहिता के आत्महत्या करने के मामले में नामजद आरोपियों में मां-बेटे को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया। कटियाही गांव की नीलम यादव ने फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने पति रोहित यादव को हिरासत में लिया था। शनिवार को रोहित की मां कल्लो देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मां-बेटे को जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अरविन्द गौतम ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...