लखनऊ, मार्च 8 -- मोहनलालगंज। भागूखेड़ा में गुरुवार को विवाहिता ममता देवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के पिता ने पति सहित ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच में पाया कि दहेज को लेकर प्रताणित किए जाने के चलते युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसके बाद आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। भागूखेड़ा में ममता देवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के पिता बिन्दा प्रसाद ने शुक्रवार को पति नीशू उर्फ क्षितिज कुमार के साथ ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पति को भागूखेड़ा के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...