हरदोई, सितम्बर 17 -- पाली। चार माह पहले दर्ज दहेज हत्या के मामले के नामजद पांच आरोपियों में तीन को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के पति, सास और ससुर को जेल भेज दिया। मोहल्ला आबिद नगर निवासी मुबारक अली उर्फ अमन की शादी पांच साल पहले आसिया निवासी कठमा थाना शाहाबाद से हुई थी। आसिया की मौत 14 मई 2025 को हो गई थी। उसके ससुराल पक्ष के लोग बीमारी से मौत होने की बात कह रहे थे। पुलिस ने मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नही होने से बिसरा सुरक्षित किया गया था। आसिया के पिता मुन्ना शाह निवासी कठमा कोतवाली शाहाबाद ने 18 मई को पाली पुलिस को तहरीर देकर दहेज की खातिर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप उसके ससुरालियों पर लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आसिया के पति मुबारक अली...