कौशाम्बी, जून 4 -- मंझनपुर, संवाददाता दहेज हत्या के एक मामले की सुनवाई करते हुए बुधवार को अदालत ने दोषी पति को 10 वर्ष कैद की सजा सुनाई। अदालत ने उस पर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के लोधौरा कायमपुर गांव में 10 मई 2020 को हुई थी। लोधौरा कायमपुर निवासी निशा देवी पत्नी मनोज पासी का शव 10 मई 2020 को गांव के बाहर बाग में आम के पेड़ पर फंदे से लटका मिला था। करारी थाना क्षेत्र के बैशकांटी निवासी मृतका के भाई राकेश ने पति मनोज पर दहेज के लिए हत्या कर शव पेड़ पर टांगने का आरोप लगाया था। नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना के बाद आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम फरीदा बेगम की अदालत में हुई। बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने व पत...