बलरामपुर, जुलाई 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। थाना पचपेड़वा पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। तहरीर के आधार पर थाना पचपेड़वा की पुलिस ने दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत करके मामले की जांच कर रही थी। एसपी विकास कुमार ने बताया कि आठ जुलाई को थाना पचपेड़वा पर सूचना दी कि पीड़ित की पुत्री का विवाह दो वर्ष पूर्व विपक्षी लाला राम पुत्र हग्गन ग्राम सेमरहना मधवानगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के साथ हुई थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान उपहार दिया था। चार जुलाई की रात फांसी लगाकर हत्या कर देने की सूचना पीड़ित ने दी। बताया कि तुलसीपुर क्षेत्राधिकारी बृजनन्दन राय ने प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र बहादुर सिह को जांच सौंपी। प्रभारी निरीक्षक ने दहेज हत्या आरोपी लालाराम पुत्र हग्गन, हग्गन पुत्र चिनके, सोनपती पत्नी हग्गन निवा...