गाजीपुर, मई 31 -- जमानियां। थाना क्षेत्र के बघरी गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को पति सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता संजू देवी निवासी उसिया (पूरब मुहल्ला), थाना दिलदारनगर ने बताया कि पुत्री प्रतिमा की शादी वर्ष 2024 में ग्राम बघरी निवासी आलोक सम्राट पुत्र जयप्रकाश के साथ से की थी। ससुराल पक्ष के लोग पति आलोक सम्राट, ससुर जयप्रकाश, सास चन्दा देवी, देवर सतीश व दीपक तथा ननद संगीता लगातार प्रतिमा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। 30 मई 2025 को सुबह लगभग 10 बजे आलोक सम्राट ने फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी की मृत्यु हो चुकी है। संजू देवी का आरोप है कि प्रतिमा की हत्या उसके पति और अन्य परिजनों ने मिलकर की है। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद क...