धनबाद, जून 17 -- धनबाद। ढाई लाख रुपए दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को मंगलवार को धनबाद थाना की पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके खिलाफ विवाहिता के पिता ने सोमवार को दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लोदना हाड़ी पट्टी निवासी मृत विवाहित बबली के पिता विरेन हाड़ी ने मामले की शिकायत धनबाद थाना में की थी। विरेन की शिकायत पर हिल कॉलोनी निवासी पति रोशन हाड़ी को पुलिस ने एसएनएमएमसीएच से ही गिरफ्तार किया था। मामले में बबली की सास भिखनी देवी, ननद प्रियंका देवी, नंदोई सुजल हाड़ी और चाचा ससुर नारायण हाड़ी को भी आरोपी बनाया गया है। 15 जून को जब उन्होंने अपनी पुत्री को फोन किया तो पुत्री ने बताया कि ये लोग बहुत मारपीट कर रहे हैं। लगता है मेरी जान ले लेंगे। रात में दामाद ने फोन करके बताया कि उनकी पुत्री की मृत्यु हो गई है। विरेन ने दावा किय...