रुडकी, नवम्बर 13 -- गंगनहर कोतवाली के रामपुर गांव की फरजाना पत्नी सईद हसन ने गुरुवार को सीओ लक्सर नताशा सिंह से मुलाकात की। बताया कि दिसंबर 2024 में उसकी बेटी रजिया की शादी सुल्तानपुर कुन्हारी, लक्सर के सलमान से हुई थी। तभी से दहेज को लेकर महिला हेल्पलाइन में उनका विवाद चल रहा था। अक्तूबर 2025 में समझौता होने पर सलमान पत्नी को कुन्हारी लाया था। आरोप है कि पांच दिन बाद ससुराल में उसके साथ मारपीट हुई। सूचना पर पहुंचे मायके के लोग उसे पहले रुड़की और फिर एम्स ऋषिकेश ले गए। वहां एक नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। डोईवाला पुलिस ने शव का पीस्टमार्टम कराया था। इसमें फरजाना ने रजिया के पति सलमान, जेठ सोनू, जेठानी आसमा के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। कहा कि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। उसने आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग ...