सोनभद्र, सितम्बर 20 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी सास और पति को शनिवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के पेढ़ गांव में विवाहिता की मौत के बाद उसके भाई की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के पेढ ग्राम निवासी उजाला पत्नी श्याम बाबू की बृहस्पतिवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया था। मृतका के भाई मिर्जापुर जनपद के लालगंज निवासी अवधेश कुमार की तहरीर पर सास सोन कुमारी, पति श्याम बाबू ,जेठ रंजीत कुमार, जेठानी मंजीरा के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस संबंध में शनिवार की सुबह घोरावल कोतवाली क्षेत्र के पेढ...