हाजीपुर, अगस्त 8 -- लालगंज, संवाद सूत्र। दहेज के लिए की गई हत्या एवं शव को गायब करने के एक मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई 12 जून 2025 को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर की गई। प्राथमिकी सारण छपरा निवासी मृतका अंजली कुमारी की मां गीता देवी द्वारा दर्ज कराई गई थी। गीता देवी ने अपनी बेटी की दहेज के लिए हत्या किए जाने और शव को छुपा दिए जाने के मामले में मृतिका के पति, ससुर, सहित चार लोगों पर आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की। जिसके बाद सलेमपुर निवासी रामबली सहनी के पुत्र ऋषि कुमार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद ...