नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने दहेज प्रताड़ना और पत्नी को आत्महत्या के उकसाने के मामले में आरोपी पति सोमेश यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। मामला नोएडा के सेक्टर-113 थाने का है। पीड़ित रामअवतार ने अपनी पुत्री शिवानी की संदिग्ध हालात में मौत को दहेज हत्या बताते हुए दामाद सोमेश समेत बेटी के ससुर, सास, ननद, जेठ एवं अन्य पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया था। रामअवतार ने बताया कि शिवानी का विवाह एक जून 2020 को हिंदू रीति से बुलंदशहर निवासी सोमेश से हुआ था। विवाह में 20 लाख रुपये खर्च किए जाने के बावजूद ससुराल पक्ष बुलेट बाइक की अतिरिक्त मांग पर अड़े रहे। शिवानी अपने पति के साथ नोएडा के सर्फाबाद में किराए पर रहती थी। 16 अप्रैल 2025 को सूचना मिली कि उसकी बेटी ने फंदा लगा लिया है। परिवार अस्पताल पहुंचा तो शिव...