बेगुसराय, मई 25 -- बीहट, निज संवाददाता। तेघड़ा थाना के मधुरापुर निवासी राधिका देवी के द्वारा दहेज हत्या का मामला दर्ज कराये जाने के बाद रिफाइनरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दहेज हत्या मामले के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोसादपुर निवासी अंशु कुमार के 19 वर्षीया पत्नी सासा को जली हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल में 10 मई भर्ती कराया गया था। इलाज के क्रम में सासा कुमारी की मौत 16 मई को हो गई। शनिवार को मृतका की मां राधिका देवी ने सासा के पति सोनू कुमार, सास उषा देवी तथा ससुर श्रीकांत सिंह पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। रिफाइनरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मृतका की मां के द्वारा दर्ज क...