रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू पंचायत के तोयर गांव में मंगलवार की रात एक बच्चे की मां का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला था। घटना के बाद महिला के पिता हजारीबाग जिले के ग्राम मंडई खुर्द, थाना लोहसिंघना निवासी प्रयाग सोनी पिता चौधरी साव ने थाना में आवेदन देकर अपने दामाद राजा सोनी पर दहेज की मांग पुरी नहीं होने पर पुत्री की हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका देने का आरोप लागाया। आरोपी राजा सोनी उर्फ शुभम पिता रंजीत सोनी मूल रुप से रजरप्पा थाना क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी का रहने वाला है। पिछले दो वर्ष से वह अपनी पत्नी रीता कुमारी व एक वर्षीय पुत्र के साथ तोयर गांव में किराए के मकान में रह रहा था। इस मामले में मृतका के पिता ने पति समेत सास-ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार ...