गिरडीह, अगस्त 10 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार थाना क्षेत्र के एक दहेज हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर शनिवार को घोड़थंभा पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है। मामला थाना कांड संख्या 61/24 से जुड़ा हुआ है। आरोपियों में राहुल राय, साजन राय एवं गुड़िया देवी पति साजन राय तीनों डुमरडीहा थाना धनवार, ओपी घोड़थंभा के निवासी हैं। गिरिडीह न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि आरोपी 15 सितंबर 2025 तक न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करें, अन्यथा कानून आगे की कार्रवाई करेगी। स्थानीय ओपी में कार्यरत एएसआई रजनीश कुमार समेत अन्य पुलिस दल ने शनिवार को न्यायालय के निर्देशानुसार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया है। पुलिस के अनुसार निर्धारित समय सीमा में सरेंडर न करने पर संबंधित आरोपियों की कुर्की-जब...