सीवान, जुलाई 30 -- सिसवन। थाना पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बघौना गांव निवासी दीपक राम है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक राम महीनों से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...