कोडरमा, फरवरी 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में वर्ष 2023 में हुए दहेज हत्या मामले में अदालत ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को सजा की ओर अग्रसर कर दिया है। एडीजे द्वितीय संजय कुमार चौधरी की अदालत ने शुक्रवार को तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी (करमा) में हुई इस हृदयविदारक घटना में पिता-पुत्र को दोषी करार दिया है। इस मामले में सजा पर अंतिम निर्णय 18 फरवरी को होगा। 27 जुलाई 2023 को तिलैया थाना क्षेत्र के पूतो, मेसौधा, करमा निवासी विनोद यादव ने अपनी पुत्री अंजली कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की प्राथमिकी दर्ज कराई। विनोद यादव के अनुसार, उनकी बेटी अंजली की शादी चार माह पूर्व हिंदू रीति-रिवाज से झुमरी (करमा) निवासी सुमन कुमार उर्फ अनु कुमार, पिता सुरेश यादव के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही अंजली को दहेज के लिए...