श्रावस्ती, मई 2 -- श्रावस्ती। पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित पति व ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के शिवगढ़ कला निवासी संजना वर्मा (23) पत्नी संदीप कुमार का शव गुरुवार को फांसी के फंदे से लटका पाया गया था। मृतका की मां ने तहरीर देकर ससुरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया गया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, जेठानी व सास के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पुलिस ने पति संदीप व ससुर मंगल प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...