रामपुर, दिसम्बर 4 -- दहेज हत्या के आरोप में फरार चल रहे आरोपी पति और उसके भाई को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दविश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विदित हो की जिला पीलीभीत के थाना जहानाबाद के ग्राम रमपुरा मिश्र निवासी अमर सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री प्रीति का विवाह उसने थाना क्षेत्र के ग्राम दुलीचंदपुर निवासी नरेश के साथ पांच फरवरी 2024 को अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज देकर किया था।शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग ऑल्टो कार की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते थे।आरोप लगाया कि बीते 20 नवंबर को उसकी पुत्री को ससुराल पक्ष के लोगों ने जहर देकर उसकी हत्या कर दी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया था और तहरीर के आधार पर दहेज सहि...