कौशाम्बी, जून 19 -- पश्चिमशरीरा निवासी लाल बहादुर पुत्र महावीर ने बताया कि उसने अपनी बेटी अंजली उर्फ शिवानी की 15 दिसम्बर 2023 को कोखराज इलाके के चकमाहपुर पांडेमऊ गांव में रामबाबू से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। इसकी जानकारी होने पर रिश्तेदारों ने पंचायत की। सभी ने ससुराल वालों को समझाया, लेकिन उनके रवैये में सुधार नहीं हुआ। पीड़ित की मानें तो पांच लाख रुपये की मांग को लेकर 15 जून को ससुरालीजनों ने उसकी बेटी की हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया था। मामले में मृतका के पिता की तहरीर पर आरोपी पति रामबाबू, ससुर धर्म नारायण, देवर रामानंद व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि पति को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। गुरुवार की सुबह देवर रामानंद को र...