सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे में 4 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना सरसावा के गांव बीदपुर निवासी संदीप कुमार ने दिनांक 31 जुलाई 2024 को दहेज हत्या के मामले में कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को कोतवाली रामपुर पुलिस ने कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह नागर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर दहेज हत्या के मुकदमे में वांछित अभियुक्त निवासी कंजोली सूरजमल पुत्र मान सिंह, मान सिंह पुत्र रघुवीर सिंह, बसंत पुत्र मान सिंह, कमलेश पत्नी मान सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...